According to Hindu Panchang, Gangaur Teej is celebrated on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha in Chaitra month. This time Gangaur Teej will be fasted on 15 April 2021 day on Thursday. Gangaur worship is considered to be of special importance in Hinduism. In particular, the fast of Gangaur Teej is celebrated in Madhya Pradesh and Rajasthan. The festival of Gangaur starts from the Pratipada of Chaitra Krishna Paksha and concludes with a fasting worship on Gangaur Teej on the Tritiya of Chaitra Shukla. In this way, this festival lasts for a full 17 days. This day holds special significance for women. On this day, women worship Goddess Gangaur or Mother Gaura by law. Know the importance of Gangaur Teej.
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज मनाई जाती हैं। इस बार गणगौर तीज का व्रत 15 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार को किया जाएगा। हिंदू धर्म में गणगौर पूजा का विशेष महत्व माना गया है। खासतौर पर गणगौर तीज का व्रत मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाता है। गणगौर का पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होकर चैत्र शुक्ल की तृतीया को गणगौर तीज पर व्रत पूजन के साथ समापन होता है। इस तरह यह पर्व पूरे 17 दिनों तक चलता है। यह दिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन स्त्रियां गणगौर माता यानी माता गौरा की विधि-विधान से पूजा करती हैं। जानते हैं गणगौर तीज का महत्व पूजा सामग्री.
#Gangaurteej #Pujansamagri